आगरा:आगरा में कोरोना कहर बरपा रहा है. अनलॉक-2 में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार की रात जारी रिपोर्ट में शहर और देहात में 16 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें सिकंदरा क्षेत्र की 19 दिन की एक बच्ची और सैंया के एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1,357 हो गई. ताजनगरी में 91 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा भी 1,099 पहुंच गया है.
ताजनगरी में कोविड-19 सर्वे चल रहा है. जिले में चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर दस्तक दे रही हैं. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात आगरा में 16 और नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई है. उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 1,357 हो गई है, लेकिन एक्टिव केस 163 हैं. अब तक डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों का आंकड़ा 1,099 हो गया है.
यहां पर मिले संक्रमित
सिकंदरा निवासी 19 दिन की बच्ची संक्रमित है. वहीं सुभाष नगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हैं. इसी प्रकार कमलानगर, माईथान, खेरिया मोड़, बोदला, बृजविहार, कमला नगर, मोती कटरा, फतेहपुर सीकरी, रायभा, खेरागढ़, सैंया और महुआ खेड़ा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
आगरा में मिले 16 और नए कोरोना संक्रमित, रावतपाड़ा बाजार सील - रावतपाड़ा बाजार सील
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को 16 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें एक 19 दिन की बच्ची संक्रमित पाई गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रावतपाड़ा बाजार का एक हिस्सा 14 दिन के लिए सील कर दिया है.
आगरा में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले.
जिला प्रशासन ने अनलॉक-2 में नियमों का पालन नहीं करने पर पहली कार्रवाई करते हुए रावतपाड़ा बाजार का एक हिस्सा 14 दिन के लिए सील कर दिया है. यहां न दुकानदार शारीरिक दूरी का ध्यान रख रहे थे और न ही लोग मास्क लगा रहे थे. उसी क्षेत्र से संक्रमित मिलने पर बाजार सील किया गया है.