आगरा: अनलॉक-2 के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ताजनगरी में हर दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आगरा में मंगलवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, शहर और देहात में कुल 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें छह बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1427 हो गई है. बता दें कि ताजनगरी में 93 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा अब 1166 पहुंच गया है.
शहर और देहात में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर दस्तक देकर सर्वे कर रही हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात आगरा में 16 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 31,417 सैंपल की जांच में 1427 संक्रमित निकले हैं. 24 घंटे में 927 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 168 हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज किए गए लोगों का आंकड़ा 1166 हो गया है.