उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 6 बुजुर्ग सहित कोरोना के 16 नए मामले - new cases of coronavirus

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, 16 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1427 हो गया है. हालांकि अब तक जिले में 1166 लोग ठीक हो चुके हैं.

आगरा
कोरोना के 16 नए मामले

By

Published : Jul 15, 2020, 8:24 AM IST

आगरा: अनलॉक-2 के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ताजनगरी में हर दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आगरा में मंगलवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, शहर और देहात में कुल 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें छह बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1427 हो गई है. बता दें कि ताजनगरी में 93 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा अब 1166 पहुंच गया है.

कोरोना के 16 नए मामले .

शहर और देहात में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर दस्तक देकर सर्वे कर रही हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात आगरा में 16 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 31,417 सैंपल की जांच में 1427 संक्रमित निकले हैं. 24 घंटे में 927 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 168 हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज किए गए लोगों का आंकड़ा 1166 हो गया है.

यहां पर मिले संक्रमित

मंगलवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में फ्रीगंज, सिकंदरा, गोपाल विहार (देवरी रोड), बल्केश्वर, मलको गली (ताजगंज), शास्त्रीपुरम, पश्चिम पुरी, पथौली, केदार नगर (शाहगंज), सदर, बरौली अहीर, बसई निवासी सहित सभी 16 कोरोना संक्रमितों को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. आगरा में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डराने लगे हैं. शहर और देहात में नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. अनलॉक-2 में नियमों का पालन नहीं करने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details