उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: एक और कोरोना मरीज की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,400 पार

ताजनगरी आगरा में कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. इसके अलावा जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 93 पहुंच गया है.

agra news
आगरा में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 9:54 AM IST

आगरा:आगरा में एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 93 हो गया है. वहीं सोमवार रात डीएम ने जिले में 14 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी. इन मरीजों में 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक गर्भवती भी शामिल है. इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,411 हो गई है. सोमवार को जिले में 17 नए मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.


जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि दयालबाग निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को मौत हुई है. बुजुर्ग डायबिटिक से पीड़ित था. कोरोना की पुष्टि होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है. फिलहाल जिले में 164 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1,154 हो गया है.

यहां मिले संक्रमित
सोमवार को जिले के प्रताप नगर, मोती कटरा, बरौली अहीर, नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, पिनाहट, ब्रज बिहार (कमला नगर), ताजगंज, नगला परसोली, बालाजी पुरम (शाहगंज), न्यू आदर्श नगर और प्रेम भवन (दयालबाग) इलाके से कोरोना के मरीज मिले हैं.

अनलॉक-2 में हर दिन जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शहर और देहात में कंटेंटमेट जोन और बफर जोन बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 93 हो गया है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,411 हो गई है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details