उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर मिले 14 मामले, आगरा में 1468 हुए कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1468 हो गया है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jul 18, 2020, 8:57 AM IST

आगरा: अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. ताजनगरी में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. आगरा में शुक्रवार रात को जारी रिपोर्ट में शहर और देहात में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें दो साल की मासूम और रोडवेज कर्मचारी शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1468 हो गई. ताजनगरी में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1213 पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में हर दिन नए कंटनमेंट जोन बन रहे हैं. कोविड-19 को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार देर रात आगरा में 14 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 33932 सैंपल की जांच में 1468 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 796 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 161 हैं. शुक्रवार देर रात तक 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1213 हो गया है.

यहां पर मिले संक्रमित
शुक्रवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में ईदगाह बस स्टैंड की न्यू वर्कशॉप के 45 वर्षीय कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. देवरी रोड की निमोनिया पीड़ित दो वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है. इसके अलावा कमलानगर, बेलनगंज, लोहामंडी, कृष्णा कालोनी, बालूगंज, एत्मादउद्दौला, रावली, वजीरपुरा में संक्रमित मिले हैं. सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

अनलॉक-2 में शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड लॉकडाउन लग गया. कमिश्नर अनिल कुमार ने समीक्षा बैठक में संक्रमितों की रिपोर्ट जल्द आने और रैंडम सैंपल कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details