उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 130 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज - फर्जी मार्कशीट और डिग्री के दम पर नौकरी

आगरा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाले 130 शिक्षकों पर विभाग ने मुकदमा पंजीकृत कराया है. इन शिक्षकों ने नौकरी पाने के लिए बी.एड 2005 सत्र की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया था. इनकी विभाग ने एसआईटी जांच कराई थी. एसआईटी ने 249 शिक्षको को संदिग्ध पाया था. इनमें 168 शिक्षकों को विभाग पहले ही बर्खास्त कर चुका है.

फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 130 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 130 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 17, 2021, 8:03 PM IST

आगरा :फर्जी मार्कशीट और डिग्री के दम पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की गाज गिरी है. इसके तहत तकरीबन 130 शिक्षको की बर्खास्तगी के बाद उन पर विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

इन शिक्षकों ने सन 2005 की फर्जी अंकतालिका और डिग्री के दम पर नौकरी हासिल की थी. इसकी जांच एसआईटी से कराई गई थी. इसमें 249 शिक्षक संदिग्ध पाए गए थे. जांच में इन 249 शिक्षकों में से 195 के दस्तावेज फर्जी पाए गए जिसके बाद विभाग ने पहले 168 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया. साथ ही उन पर धोखाधड़ी की धाराओं में विभिन्न थानों के अंदर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

यह भी पढ़ें :रिटायर्ड दारोगा की बेटे ने सिर कूचकर की हत्या, आरोपी बेटे ने थाने में किया सरेंडर

अब 130 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पहले चरण में 24 और दूसरे चरण में न्यायलय के आदेश के बाद 168 के खिलाफ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुकदमे दर्ज कराए थे. इसके बाद शासन ने 130 अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी मुकदमे करने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए थे. इन आदेशों का पालन कराते हुए अब 130 ऐसे शिक्षकों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

हालांकि अब भी कुछ दबंग शिक्षक ऐसे हैं जो खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही न करने का दबाव बना रहे हैं. उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव शासन के आदेशों का पालन करते हुए सभी आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details