उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आगरा में 35 वर्षीय संक्रमित की मौत, 24 घंटे में 130 नए मरीज मिले - आगरा कोरोना खबर

आगरा में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को एक संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिससे संक्रमितों की मौत का आंकडा 182 पहुंच गया. जबकि, सोमवार को 130 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. जिसमें जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 751 पहुंच गई है.

आगरा में 35 वर्षीय संक्रमित की मौत
आगरा में 35 वर्षीय संक्रमित की मौत

By

Published : Apr 13, 2021, 5:14 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे स्थिति बिगड़ती जा रही है. सोमवार को एक संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिससे संक्रमितों की मौत का आंकडा 182 पहुंच गया. जबकि, सोमवार को 130 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. जिसमें जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 751 पहुंच गई है. वहीं शहर और देहात में सोमवार रात दस बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगने से सडकों पर सन्नाटा छा गया. पुलिसकर्मी और उनकी गाडियां ही खडी थीं. बाजार भी नाइट कर्फ्यू के चलते नौ बजे ही बंद हो गईं. जहां पर भी दुकानें खुली मिली तो वहां पर पुलिस ने चालान काटे.

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि, शाहगंज निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित होने पर छह दिन पहले एसएन मेडिकल काॅलेज के कोविड 19 हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान सोमवार को संक्रमित युवक की मौत हो गई. युवक को बुखार और सांस तकलीफ ली. जिले में कोरोना संक्रमित की यह 182 वीं मौत है.

48 घंटे में मिले 249 संक्रमित
आगरा में लगातार कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो रहे हैं. दो दिन में जहां लगातार दो संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 48 घंटे में 249 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ ही सीएम के भेजे नोडल अधिकारी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंथन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा: कोरोना निगेटिव लोगों के शरीर में भी बनी एंटीबॉडीज, सीरो सर्वे में खुलासा

टाॅप पर पहुंचते आंकडे़
12 अप्रैल 2021 को 130 मरीज
11 अप्रैल 2021 को 119 मरीज
10 अप्रैल 2021 को 102 मरीज

एक नजर कोरोना संक्रमण पर
663057 सैंपल लिए गए जांच के लिए अब तक.
11602 संक्रमित मिले जिले में अब तक.
10669 संक्रमित जिले में ठीक हुए अब तक.
751 एक्टिव संक्रमित जिले में अब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details