आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे स्थिति बिगड़ती जा रही है. सोमवार को एक संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिससे संक्रमितों की मौत का आंकडा 182 पहुंच गया. जबकि, सोमवार को 130 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. जिसमें जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 751 पहुंच गई है. वहीं शहर और देहात में सोमवार रात दस बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगने से सडकों पर सन्नाटा छा गया. पुलिसकर्मी और उनकी गाडियां ही खडी थीं. बाजार भी नाइट कर्फ्यू के चलते नौ बजे ही बंद हो गईं. जहां पर भी दुकानें खुली मिली तो वहां पर पुलिस ने चालान काटे.
सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि, शाहगंज निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित होने पर छह दिन पहले एसएन मेडिकल काॅलेज के कोविड 19 हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान सोमवार को संक्रमित युवक की मौत हो गई. युवक को बुखार और सांस तकलीफ ली. जिले में कोरोना संक्रमित की यह 182 वीं मौत है.
48 घंटे में मिले 249 संक्रमित
आगरा में लगातार कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो रहे हैं. दो दिन में जहां लगातार दो संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 48 घंटे में 249 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ ही सीएम के भेजे नोडल अधिकारी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंथन कर रहे हैं.