आगरा.ताजनगरी आगरा में रविवार को शहर और देहात क्षेत्र में 13 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1,295 हो गई. इसमें शमशाबाद के एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं. इसमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है. जहां ताजनगरी में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है, वहीं संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा भी 1,059 पहुंच गया है. हालांकि जिले में अब तक 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
आगरा में मिले 13 और नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1,295 - जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अनलॉक-2 में रविवार को 13 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई. वहीं जिला प्रशासन ने रविवार से डोर टू डोर कोरोना सर्वेक्षण अभियान के लिए स्वास्थ्य टीमें लगा दी हैं.
जिले के खेरिया में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग और 48 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. जगजीत नगर निवासी एक 24 वर्षीय युवक संक्रमित है. प्रताप नगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति कोविड संक्रमित निकला. वहीं मुगल रोड 55 वर्षीय व्यक्ति और एक 71 वर्षीय बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी प्रकार शहीद नगर दो संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक 40 वर्षीय महिला और 20 वर्षीय युवती शामिल है. वहीं गोपालपुरा में दो युवक और एक दो वर्षीय बच्ची में संक्रमण पाया गया है, जबकि नौलक्खा और शमसाबाद में क्रमश: एक 25 वर्षीय युवती और एक 70 बुजुर्ग कोविड-19 का शिकार हुआ है.
अनलॉक-2 में हर दिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार से शुरू हुए कोविड सर्वे में पहले दिन 220 मरीज बुखार, 33 मरीज खांसी से पीड़ित मिले हैं. सर्वे में 266 मरीजों को सांस संबंधी बीमारी, जबकि 1,975 में डायबिटीज, 1,290 ब्लड प्रेशर, और 261 हृदय रोगी सहित 119 गुर्दा रोगी मिले हैं.