आगरा: जम्मू-कश्मीर शासन से लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) की कार्रवाई निरस्त होने पर सेंट्रल जेल से 13 और कश्मीरी बंदियों को रिहा कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर से अगस्त-2019 में अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाए जाने के बाद माहौल बिगड़ने की संभावना पर एयरलिफ्ट करके तीन बार में 85 कश्मीरी बंदियों व कैदियों को सेंट्रल जेल में लाया गया था.
13 बंदी किए गए रिहा
जम्मू-कश्मीर शासन ने बांदीपोरा जिले के मुद्शर अहमद वानी, तनवीर अहमद गनी, पुलवामा जिले के अब्दुल रशीद डार, मामून रसूल पंडित, शब्बीर अहमद सोफी, बिलाल अहमद डार, मुन्नीर उल इस्लाम, बारामुला जिले के उमर फारुख डार, इशफक हसन मीर, जफर उल इस्लामशाह, अनंतनाग जिले के फैय्याज अहमद वानी, फैय्याज अहमद दास, कुपुवाड़ा जिले के नजीर अहमद के विरुद्ध की गई लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) की कार्रवाई को निरस्त कर दिया है. बता दें कि पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में जनपद के सेंट्रल जेल से कश्मीरी बंदी मियां अब्दुल कय्यूम को शिफ्ट किया गया था. इसलिए अब आगरा सेंट्रल जेल में 30 कश्मीरी बंदी बंद हैं.