उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट, मां और बेटा को बदमाशों ने बनाया बंधक - आगरा में डकैती

आगरा में कमलानगर थाना क्षेत्र में बल्केश्वर के भगवान नगर में सोमवार की शाम दो बदमाशों ने घर में घुस कर मैनेजर की पत्नी और बेटा को बंधक बनाकर लूटपाट की. इसके बाद बदमाशों ने एक थैले में रुपये भरे और भाग गए.

आगरा में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट
आगरा में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट

By

Published : Jan 3, 2022, 10:20 PM IST

आगरा: कमलानगर थाना क्षेत्र में बल्केश्वर के भगवान नगर में सोमवार की शाम दो बदमाशों ने घर में घुस कर मैनेजर की पत्नी और बेटा को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों ने मैनेजर की पत्नी के मुंह पर पहले टेप लगाया और एक कमरे में बंद कर दिया.

मैनेजर का बेटा रुपये लेकर घर पहुंचा तो एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी. इससे वह डर गया. इसके बाद बदमाशों ने एक थैले में रुपये भरे और भाग गया. स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो एक बदमाश ने फायर कर दिया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गये. पुलिस वारदात के बाद भागते बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. पुलिस को पीड़ित परिवार ने 12 लाख रुपये की लूट की जानकारी दी है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं.

सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे का टाइम था. इसी समय पर कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में भगवान नगर निवासी सुनील कुमार​ सिंघल के यहां पर वारदात हुई है. सुनील कुमार सिंघल पास की धागा फैक्ट्री में मैनेजर हैं. उनकी पत्नी रेनू सिंघल सोमवार शाम घर में अकेली थी. वह बच्चों का इंतजार कर रही थी. घर का दरवाजा खुला हुआ था, तभी दो बदमाश घर में घुस आए.

इसे भी पढ़ेंः हथियारबंद बदमाश दो युवकों से बाइक, नकदी और मोबाइल लूटे

रेनू​ सिंघल ने बताया कि, बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी. उसे दिखाकर पहले मेरे मुंह पर टेप लगा दिया. एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट की. रुपये एक थैले में भर लिए तभी बेटा कृष सिंघल घर आ गया. कृष सिंघल ने बताया कि, यह देखकर एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया. गोली मारने की धमकी दी. मगर, उसी दौरान सुनील कुमार सिंघल की बेटी आस्था घर में घुसी तो बदमाश घबरा गए. उन्होंने उसे धक्का मारा और भाग निकले.

बदमाशों के भागने पर मैनेजर की बेटी आस्था और बेटा कृष ने शोर मचा दिया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद ​के लिए आए. लोगों ने भागते बदमाशों को देखा तो उनकी घेराबंदी शुरू कर दी. यह देखकर एक बदमाश ने भागते में पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. यह देखकर लोग जहां के तहां रुक गए. लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पीडित रेनू और उसका बेटा कृष ने 12 लाख रुपये की लूट की जानकारी दी है. सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश और पहचान की जा रही है. जिससे फायरिंग की गई थी, वह बंदर को भागने की एयर गन है. जिसे बदमाश मौके पर फेंक गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details