आगरा:जनपद के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सदरबंद में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. गांव सदरबंद में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते-देखते मामले में तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे.
पीड़ित पक्ष की माने तो कुछ दबंग पीड़ित के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.