आगरा:आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,300 के पार हो गया है. सोमवार को शहर और देहात क्षेत्र में 11 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1,306 हो गई. ताजनगरी में अब तक 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक ओर जहां आगरा में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा भी 1,081 पहुंच गया है.
आगरा में मिले 11 और नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 1,300 के पार - अनलॉक-2
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को 11 और नए लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,306 पहुंंच गई है.
ताजनगरी में सोमवार को कोविड-19 सर्वे के दूसरे दिन 980 टीमों ने डोर टू डोर दस्तक दी. जिले में दूसरे दिन 58,986 घरों का सर्वे किया गया. जिलधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 11 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव जारी की गई है. इसके साथ ही कोविड सर्वे टीमें रिपोर्ट भी साझा कर रही हैं. डीएम ने बताया कि सोमवार को कंटेंटमेट जोन में 9 शिविर लगाए गए, जहां पर 42 टीमों ने 2,781 घरों के 10,213 लोगों की स्क्रीनिंग की.
यहां पर मिले संक्रमित
ताजनगरी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वहीं सिविल लाइन निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी प्रकार बोदला, नेहरू नगर, खेरिया मोड, हरिपर्वत क्षेत्र, लोहामंडी क्षेत्र, सदर क्षेत्र, नार्थ ईदगाह, शमशाबाद और अछनेरा में एक-एक कोविड संक्रमित मिले हैं. वहीं अनलॉक-2 में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए शहर और देहात में कंटेंटमेट जोन बढ़ रहे हैं.