उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः ऑपरेशन थियेटर से 11 जुआरी गिरफ्तार - आगरा के एसएसपी

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार रात पुलिस ने एक हॉस्पिटल से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 53 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

आगरा एसएसपी.

By

Published : Oct 25, 2019, 11:41 AM IST

आगराः थाना एत्माद्दौला अंतर्गत श्री बांके बिहारी अस्पताल से 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाताया जा रहा है कि यह सभी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में जुआ खेलते पकड़े गए हैं. इन जुआरियों के पास से 53 हजार रुपये नकद बरामद भी हुआ है.

ऑपरेशन थियेटर से 11 जुआरी गिरफ्तार.
अस्पताल में जुआरियों के पकड़ाने के बाद आगरा के एसएसपी सख्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आसपास के सभी अस्पतालों की जांच की जाएगी. जिस अस्पताल में जुआ खेलते पकड़े गए हैं, उस अस्पताल पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः-दिल्ली घूमने आए अमेरिकी नागरिक को घुमा दिया आगरा, ऑटो चालक अरेस्ट

एत्माद्दौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यमुना पार क्षेत्र से एक अस्पताल से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं. इस मामले में अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details