राम मंदिर को महकाने वाली गुजरात की 108 फीट लंबी अगरबत्ती आगरा: अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.देश के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति इस पल के साक्षी बनेंगे.पूरे देश से राम मंदिर के लिए छोटे-बड़े उपहार पहुंच रहे हैं. गुजरात के बड़ोदरा से अयोध्या मंदिर के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाई गई हैं. जो सोमवार को फतेहपुर सीकरी हाईवे से किरावली पहुंची. जहां रामभक्तों ने अगरबत्ती पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़े-श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी, 16 को मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ
ट्रक पर लदी 3610 किलोग्राम वजन की 108 फीट लंबी अगरबत्ती को देखने राम भक्तों का हाईवे पर हुजूम उमड़ पड़ा. हाईवे पर पड़ने वाले चौराहों, ग्राम और कस्बो में अगरबत्ती पर पुष्पवर्षा की गई. अगरबत्ती को सुरक्षित लेकर अयोध्या पहुंच रहे गुजरात निवासी बिहाभरबाड ने बताया कि इस अगरबत्ती को बनाने में कई जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया गया हैं. इसे महकदार फूलों का अर्क मिलाकर तैयार किया गया है. यह अगरबत्ती अयोध्या स्थित राम मंदिर में अनवरत डेढ़ महीने तक सुलगती रहेगी. जो 50 किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी. इसे बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है.
वहीं, ताजनगरी आगरा में एशिया के सबसे बड़े सर्राफ़ा बाजार में माता जानकी के लिए चांदी की खूबसूरत पायल तैयार की जा रही है. जिसका वजन 551 ग्राम और चौड़ाई 6 इंच हैं. इसे मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं. जिसे आगरा सर्राफा एसोसिएशन 22 जनवरी को अयोध्या जाकर राम मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट करेगी.
यह भी पढ़े-161 फीट ऊंचे राम मंदिर में लहराएगा 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किग्रा. वजन