आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र अंतर्गत गांव थानागढ़ी तिराहे पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध अल्कोहल बरामद की है. इसके साथ ही शराब तैयार करने की सामग्री भी बरामद की गई है. पिकअप चालक को गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
थाना शमशाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि महिंद्रा पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध अल्कोहल लाया जा रहा है. सूचना पर आबकारी निरीक्षक को सूचित किया गया, जिस पर आबकारी निरीक्षक भी टीम के साथ पहुंच गए. थाना गढ़ी तिराहे पर चेकिंग के दौरान फतेहाबाद की तरफ से एक महिंद्रा पिकअप आती दिखाई दी. गाड़ी को रोकने के बाद चेक किया गया तो पीछे पांच प्लास्टिक के ड्रम में करीब 1000 लीटर अल्कोहल ईएनए भरा था. साथ ही 2350 नकली रैपर, 1100 नकली क्यू आर कोड, 1050 प्लास्टिक के क्वार्टर और करीब 1200 ढक्कन बरामद हुए हैं.
आगरा: 1000 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद, एक गिरफ्तार - आगरा क्राइम
यूपी के आगरा जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा पिकअप गाड़ी से करीब 1000 लीटर अल्कोहल बरामद की है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पकड़े गए गाड़ी चालक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रामअवतार पुत्र सियाराम निवासी देवदास पुरा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान बताया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि यह सब सामान फिरोजाबाद अपने मामा के लड़के राम किशोर से लेकर आ रहा है. हम दोनों राजाखेड़ा में इस समान से नकली शराब तैयार कर सप्लाई करने की तैयारी में थे.
वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 60(1), 72 एक्साइज एक्ट व 420 ,467,468, 471 आईपीसी से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया है. फिरोजाबाद के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद अल्कोहल के सोर्स का पता लगाने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी.