आगरा: प्रदेश सरकार आग की घटनाओं से निपटने के लिए प्रदेश के सभी ब्लाकों में एक नई अग्निसचेतक योजना का शुभारंभ किया है. जिसके तहत प्रदेश के सभी ब्लाकों में स्वयं सेवी ग्रामीणों का चयन किया जाएगा. जो आग की घटनाओं से निपटेगें और उन्हें तीन दिन का प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. सरकार की ओर से निर्देश मिलने के बाद जिले के खेरागढ़ तहसील से इसकी शुरुआत की गई है.
अग्निशमन अधिकारी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के सहयोग से तहसील के प्रत्येक ब्लॉक में 100 स्वयंसेवी नवयुवकों का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित करेंगें. जो किसानों की फसल, मकान, और दुकान में आग की घटना पर त्वरित आग से बचाव और सूचना देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. खेरागढ़, जगनेर और सैंया तीनों ब्लॉकों में 100-100 अग्नि सचेतक योजना के तहत अग्नि सचेतक मित्रों को आग बुझाने का और रेस्क्यू और किसानों की मदद करने की का प्रशिक्षण दे दिया गया है. ये अग्निसचेतक मित्र फायर कर्मियों का सहयोग करेंगे.