आगरा: जिले में सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए झारखंड के जमशेदपुर से 10 टन लिक्विड ऑक्सीजन गुरुवार तक आगरा पहुंचना था. लेकिन, जमशेदपुर से ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण गाजियाबाद से लिक्विड ऑक्सीजन मंगानी पड़ी. लिक्विड ऑक्सीजन आगरा पहुंचने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज व बांके बिहारी एयर प्रोडक्ट प्लांट पर भेज दिया गया है, जिससे जल्द ही तरल ऑक्सीजन से गैस बनाकर सप्लाई की जाए.
ऑक्सीजन की 7 इकाइयां होने के बावजूद भी पड़ी कमी
आगरा में कॉमर्शियल ऑक्सीजन के सात प्लांट हैं. यह हवा से ऑक्सीजन बनाते हैं. इनकी ज्यादा आपूर्ति औद्योगिक संस्थानों में जाती है. फिलहाल आगरा प्रशासन द्वारा इन प्लांटों से औद्योगिक संस्थानों को दी जाने वाली ऑक्सीजन पर रोक लगा दी गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज में तरल ऑक्सीजन का प्लांट लगा है. इसके अलावा सिलेंडर की सप्लाई होती है.
अधिकांश हॉस्पिटलों में खत्म हुई ऑक्सीजन