ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान 10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार - आगरा न्यूज

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में कमतरी तिराहा पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक 10 हजार के इनामी अभियुक्त को देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

10 हजार का इनामी गिरफ्तार
10 हजार का इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:35 PM IST

आगरा :जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी तिराहा पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जब अभियुक्त के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि पकड़ा गया शख्स 10 हजार का इनामी अपराधी है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के तडहेता गांव में साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हेलो गैंग का कार्य युवाओं द्वारा किया जा रहा था. देश के कई राज्यों के लोगों से ऑनलाइन ठगी का व्यापार किया जा रहा था. ऑनलाइन वेबसाइट, फोन पे गूगल पे, लोकेंटो, फेसबुक एवं अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों एवं अखबारों में विज्ञापन निकलवा कर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था. लगातार शिकायतों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में थाना जैतपुर पुलिस एवं साइबर सेल क्राइम टीम ने बीते 6 माह पूर्व तड़हेता गांव में छापेमारी कर हेलो गैंग के कई सदस्यों को फर्जी सिम, मोबाइल, एटीएम अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

नंदकिशोर पुत्र राम ज्ञान निवासी तडहेता थाना जैतपुर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा-66 डीआईटी एक्ट का मामला दर्ज किया था. हाजिर नहीं होने पर एसएसपी आगरा ने शातिर पर 10 हजार का इनाम घोषित किया. वांछित आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी. शुक्रवार की रात थाना जैतपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर ने वंछित फरार इनामिया की अभियुक्त की आने की सूचना दी, जिस पर सतर्क पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के कमतरी गांव के तिराहे पर घेराबंदी कर 10 हजार के इनामी नंदकिशोर को दबोच लिया. पुलिस तलाशी में देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान पुलिस द्वारा बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details