उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के अंबेडकर विवि में नकल करते पकड़े गए MBBS के 10 छात्र

यूपी के आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल नेत्र विज्ञान की परीक्षा दे रहे 10 मुन्ना भाइयों को नकल करते हुए पकड़ा गया. इनविजीलेटर ने तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन को मौके पर बुलाया और सभी छात्रों को अपनी कस्टडी में ले लिया.

By

Published : Oct 20, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:31 PM IST

आगरा विश्वविद्यालय में नकल करते पकड़े 10 मुन्नाभाई
आगरा विश्वविद्यालय में नकल करते पकड़े 10 मुन्नाभाई

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में सोमवार सुबह से चल रही एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल नेत्र विज्ञान की परीक्षा में 10 मुन्ना भाइयों को नकल करते हुए पकड़ा गया. अब विश्वविद्यालय प्रशासन इनसे पूछताछ करने में लगा हुआ है.

जानकारी देते डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर

दरअसल डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों की परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. वहीं सोमवार को खंदारी कैंपस स्थित फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट वन नेत्र विज्ञान की परीक्षा चल रही थी. विश्वविद्यालय की तरफ से नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड नियुक्त किया गया था. फ्लाइंग स्क्वॉड ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को खंदारी कैंपस के फार्मेसी विभाग से करीब 10 छात्रों को पकड़ा, जो आधुनिक डिवाइस द्वारा परीक्षा के दौरान नकल कर रहे थे, जिन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

ताबीज में लगा रखा था सिम कार्ड
आगरा विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि कैंपस के फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस नेत्र विज्ञान की परीक्षा 8 से 10 बजे तक चल रही थी. उसी दौरान कक्षा में तैनात इनविजीलेटर को परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों पर शक हुआ. उन्होंने छात्रों से बार-बार उनके ताबीज छूने का कारण पूछा और उसकी जांच करनी चाही तो छात्रों ने यह कहकर मना कर दिया कि यह उनकी आस्था का प्रतीक है. इसे नहीं छूने दे सकते, लेकिन इनविजीलेटर के दबाव डालने पर जब उन्होंने चेक किया तो उनके ताबीज के पीछे एक सिम लगी हुई थी और कानों में आसानी से न दिखने वाला ईयरफोन था. इस पर कोई बाहर से इनको पेपर्स के आंसर बता रहा था. इनविजीलेटर ने तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन को मौके पर बुला लिया और उन सभी छात्रों को अपनी कस्टडी में ले लिया.

पुलिस को दी जाएगी तहरीर
चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया करीब 10 छात्र हैं, जो इस परीक्षा में आधुनिक डिवाइस द्वारा नकल कर रहे थे. उन सभी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जाएगी.

अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
पुलिस को सूचना दे दी गई है. मौके पर एसपी सिटी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया. हालांकि अभी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है, जिसकी वजह से एसपी सिटी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Oct 20, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details