आगरा: पुलिस ने अब गैंगस्टर्स पर कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. बहुचर्चित गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई और एसएसपी के निर्देश पर जिले के टॉप-10 गैंगस्टर को चिन्हित किया गया है, जिनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. एसएसपी बबलू कुमार ने 10 गैंगस्टर्स की लगभग 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी है. जिले में 1760 हिस्ट्रीशीटर हैं.
आगरा में कुर्क होगी 10 गैंगस्टर की 12 करोड़ की संपत्ति - आगरा पुलिस
आगरा में पुलिस ने 10 गैंगस्टर्स की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है. डीएम से हरी झंडी मिलते ही पुलिस इन गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क करेगी.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारी और थाना निरीक्षकों को निर्देश दिए थे कि वे अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाएं. पहले चरण में जिले के टॉप-10 गैंगस्टर की सूची तैयार की गई, जिनकी अपराध के रकम से खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा तैयार किया गया. एसएसपी बबूल कुमार ने बताया कि गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत गैंगस्टर्स की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट तैयार करके डीएम के यहां भेजी है. इसमें भू-माफिया भी शामिल हैं. सभी ने अपराध की रकम से यह संपत्ति अर्जित की है.
इन गैंगस्टर्स की संपत्ति होगी कुर्क
- केदार नगर निवासी रवि बंसल के मकान, दुकान, आठ फ्लैट और एक कार कुर्क होगी. जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है.
- टीला अजमेरी खां ( मंटोला) निवासी इमरान की दो दुकान और चार कार कुर्क होगी, जिसकी कीमत करीब 3.70 करोड़ रुपए है.
- टीला अजमेरी खां ( मंटोला) निवासी गुड्डू उर्फ आरिफ उर्फ शब्बीर के सात मकान कुर्क होंगे. जिसकी कीमत करीब 2.36 करोड़ रुपए है.
- गुलाबखाना (छत्ता) निवासी जकी अहमद का मकान और बैंक में जमा धनराशि कुर्क होगी. जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपए है.
- बमरैली अहीर ( मलपुरा) निवासी संतोष की बाइक और मकान कुर्क होंगे. जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है.
- बमरैली अहीर ( मलपुरा) निवासी अशोक की बाइक और मकान कुर्क होंगे. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है.
- मलपुरा निवासी जीते उर्फ जितेंद्र यादव की बाइक और मकान कुर्क होंगे, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है.
- गांव जटपुरा (निबोहरा) निवासी शिवराम यादव की एक बाइक, एक कार, खेती की जमीन कुर्क होगी, जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपए है.
- धौलपुर (राजस्थान) के गांव सूखे का पुरा निवासी जसबंत की करीब एक लाख रुपए की जमीन कुर्क होगी.
- गांव अयेला (सैंया) निवासी अनिल दो बाइक कुर्क की जाएंगी, जिनकी कीमत करीब 65 हजार रुपये है.