उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup : हर मैच में 300 रन के स्कोर का दावा निकला झूठा, इकाना की पिच पर फंसते नजर आए बल्लेबाज - अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ

लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम न खिलाड़ियों को रास आ रहा है और दर्शकों को. अफगानिस्तान नीदरलैंड का मुकाबला हो या फिर भारत और इंग्लैंड का मैच. दोनों ही मैच में इकाना की फंसती पिच पर चौकों-छक्कों के दृष्य देखने के लिए दर्शक तरस गए. जानिए स्टेडियम प्रबंधन का क्या था दावा और क्यों हो रही पिच की फजीहत.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 2:32 PM IST

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच दोनों पारियां मिला कर केवल 329 रन का स्कोर बन सका और इसके बाद लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले गए अंतिम मैच जिसमें नीदरलैंड और अफगानिस्तान आमने सामने थे. उसमें भी चौके छक्कों को तरस गए. नीदरलैंड की टीम केवल 180 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी. जबकि जवाब में अफगानिस्तान की टीम भी धुंआधार बल्लेबाजी नहीं कर सकी. जिसकी वजह से मैदान में मुकाबले का मजा लेने पहुंचे करीब 20 हजार क्रिकेट प्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ा.

इकाना स्टेडियम की खामियां.

ऐसा ही कुछ भारत-इंग्लैंड मुकाबले में देखा गया. इंग्लैंड के खिलाफ भले ही भारतीय टीम की गेंदबाजी अच्छी रही हो, मगर दर्शकों को उस मुकाबले में भी बाउंड्री के बाहर जाती गेंदें कम ही नजर आई थीं. ऐसा ही शुक्रवार को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले में देखने को मिला. विश्व कप 2023 के पांच मैचों के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर ही बन सका. इसके अलावा कोई भी मुकाबला हाई स्कोरिंग नहीं रहा.


दरअसल जिस विकेट पर मैच हुआ, उस पर गेंद कुछ रुक कर आ रही थी. उसके ऊपर नीदरलैंड के बल्लेबाजों की हड़बड़ी ने आग में घी का काम किया और पूरी टीम 21 गेंद पहले ही मात्र 179 रन बना कर ही आउट हो गई. नीदरलैंड की टीम मात्र 19 चौके मार सकी और एक भी छक्का टीम के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं मारी. हालैंड की टीम ने 165 डॉट बॉल्स खेलीं. जवाब में अफगानिस्तान की टीम भी इस मुकाबले में बहुत खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और नतीजा ये रहा कि अधिकांश समय यहां दर्शकों को बल्लेबाजी का मजा नहीं मिल सका. इकाना में खेले गए सभी पांच मुकाबलों में केवल पहले मुकाबले की पहली पारी में एक ही बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर बन सका. अधिकांश पारियों में टीमें 200 रन के पार नहीं सकी.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को मिला आईसीसी का ग्रीन सिग्नल, जानिए क्या थीं खामियां?

Cricket World Cup 2023 : श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इकाना स्टेडियम में दिखाया दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details