लखनऊ :दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शन उमड़ रहे हैं. तेज धूप के बावजूद दोपहर 1:30 बजे से ही दर्शकों की कतार स्टेडियम के बाहर लगने लगी.ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी दर्शन लखनऊ पहुंचे हैं. यह बात अलग है कि उनकी संख्या काफी कम है. माना जा रहा है कि मैच की दूसरी इनिंग में स्टेडियम दर्शकों से लगभग भर जाएगा.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया है. लखनऊ में तेजधूप पड़ रही है. तापमान 30 डिग्री से अधिक बताई जा रहा है. दोपहर की इस धूप के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर ऑस्ट्रेलिया से यहां आए माइकल जॉन्स ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा है. फिर भी मैं अपनी टीम का समर्थन करने के लिए भारत आया हूं.