उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : अपमान का दाग मिटाने के लिए चमकाई जा रही इकाना स्टेडियम की पिच, देखिए अब कैसा होगा मिजाज - UP Cricket News

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी इस बार नए रूप में खिलाड़ियों के लिए तैयार है. क्यूरेटर की मौजूदगी में ग्राउंड्स मैन बुधवार शाम पिच से घास हटाते हुए नजर आए. स्टेडियम प्रशासन की कोशिश है कि बीते मैचों में कम स्कोर के अपमान को मिटाया दिया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:32 PM IST

चमकाई जा रही इकाना स्टेडियम की पिच. देखें खबर

लखनऊ : कम स्कोर बनने के अपमान को झेल चुकी अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम की पिच को दुरुस्त किया गया है. इस पर अधिक से अधिक रन बन सकें इसको लेकर पिचकारी लेटर से लेकर स्टेडियम प्रबंधन तक तमाम इंतजाम कर रहे हैं. इकाना में चौथे नंबर की पिच पर या मैच कराया जाएगा. पिच पर जो हल्की घास थी उसको घिसाई करके हटाया गया है. जिससे बल्लेबाजों के लिए विकेट मुफीद हो जाएगा. यहां अधिक रन बन सकेंगे. क्यूरेटर के नेतृत्व में ग्राउंड्स मैन बुधवार शाम पिच से घास हटाते हुए नजर आए. ताकि जब यहां गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाए तो अधिक से अधिक रन बन सकें.

Cricket World Cup 2023.



विश्वकप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से करारी हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लखनऊ में जीत के साथ वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका न केवल विश्व कप बल्कि लखनऊ में भी अब तक अपनी जीत का रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को पराजित किया था. जबकि पिछले साल 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को भी यहां नौ रन से हराया था. कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के लिए लखनऊ का मैदान लकी रहा है. ऐसे में पिच अगर बल्लेबाजों के लिए मुफीद हुई तो फॉर्म में खेल रही अफ्रीकी टीम कोऔर अधिक फायदा हो सकता है.

चमकाई जा रही इकाना स्टेडियम की पिच.

पहली बार शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलने जा रही कमिंस एंड कंपनी में कुछ एक को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए इकाना स्टेडियम नया है. ऐसे में 12 अक्तूबर को होने वाले मुकाबले में टीम के लिए लखनऊ में जीत आगाज करना चुनौती होगा. अनुभव की बात करें तो आईपीएल में माकर्स स्टोइनिस ने इकाना स्टेडियम सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं, क्योंकि वे लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के अहम खिलाड़ी थे और टीम का होम ग्राउंड इकाना स्टेेडियम था. हालांकि बीते दिनों यहां की सभी पिचों को नए सिरे से तैयार किया गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अथवा अन्य किसी टीम के लिए पहले से कोई भी पूर्वानुमान करना आसान न हाेगा.



यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: धर्मशाला में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी, दोनों टीमों के प्रशंसकों में दिखा हाई जोश

ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: रवीन्द्र जडेजा की बहन नयानबा की दो इच्छाएं: भारत क्रिकेट विश्व कप 2023 जीते और उसका भाई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details