लखनऊ : कम स्कोर बनने के अपमान को झेल चुकी अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम की पिच को दुरुस्त किया गया है. इस पर अधिक से अधिक रन बन सकें इसको लेकर पिचकारी लेटर से लेकर स्टेडियम प्रबंधन तक तमाम इंतजाम कर रहे हैं. इकाना में चौथे नंबर की पिच पर या मैच कराया जाएगा. पिच पर जो हल्की घास थी उसको घिसाई करके हटाया गया है. जिससे बल्लेबाजों के लिए विकेट मुफीद हो जाएगा. यहां अधिक रन बन सकेंगे. क्यूरेटर के नेतृत्व में ग्राउंड्स मैन बुधवार शाम पिच से घास हटाते हुए नजर आए. ताकि जब यहां गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाए तो अधिक से अधिक रन बन सकें.
विश्वकप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से करारी हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लखनऊ में जीत के साथ वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका न केवल विश्व कप बल्कि लखनऊ में भी अब तक अपनी जीत का रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को पराजित किया था. जबकि पिछले साल 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को भी यहां नौ रन से हराया था. कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के लिए लखनऊ का मैदान लकी रहा है. ऐसे में पिच अगर बल्लेबाजों के लिए मुफीद हुई तो फॉर्म में खेल रही अफ्रीकी टीम कोऔर अधिक फायदा हो सकता है.