उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम, कल से प्रैक्टिस करेंगे खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप ( World Cup 2023) में 12 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए रविवार को लखनऊ पहुंच गई. टीम कल से मैदान में प्रैक्टिस करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 3:09 PM IST

साउथ अफ्रीका की टीम रविवार को लखनऊ पहुंच गई.

लखनऊ :वर्ल्ड कप मैच में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम रविवार की दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गई. लखनऊ हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. सीआईएसएफ के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान बड़ी संख्या में लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात रहे. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर खिलाड़ी सीधा होटल हयात जाएंगे. वहां पर विश्राम करने के बाद कल से इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे. इकाना स्टेडियम प्रशासन ने वर्ल्ड कप के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. लखनऊ की गोमती नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए अलग से पिच तैयार की गई है. लगभग 7 पिच अलग से बनाई गईं हैं.

कल आएगी ऑस्ट्रेलिया की टीम :लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 5 मैच होने हैं. इनमें पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम कल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी. दोनों टीमों के प्रैक्टिस के लिए इकाना प्रशासन ने 7 पिचों का निर्माण किया है. इस पर दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच, 21 अक्टूबर को नीदरलैंड-श्रीलंका, 29 अक्टूबर को इंग्लैड व इंडिया, इंग्लैंड-अफगानिस्तान, जबकि 3 नवंबर को नीदरलैंड-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच का इंतजार :आज लखनऊ एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यैनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डसन शहीद कई अन्य खिलाड़ी और कोच पहुंचे.विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है. राजधानी लखनऊ में 12 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा. फिलहाल लखनऊ वासी 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला आज, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन पर प्रतिबंध, पुलिस की नजर ऑफलाइन खिलाड़ियों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details