उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : नीले नहीं लाल रंग के कपड़ों में नजर आएगी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम, जानिए वजह - फुटबॉल क्लब मोहन बागान

इंडियन प्रीमियर लीग के तहत लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना मुकाबला लाल रंग के कपड़ों में खेलेगी. कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लाल रंग के कपड़े पहनने की एक खास वजह है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 5:10 PM IST

लखनऊ :लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस बार कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान को ट्रिब्यूट देना चाहती है. इसलिए वह मोहन बागान के रंग वाले कपड़ों में मैदान में उतरेंगे. लखनऊ की टीम को उम्मीद है कि इस वजह से संभव था उनको कोलकाता की विरोधी माहौल में भी काफी समर्थन और सहानुभूति प्राप्त होगी. जिससे मुकाबला जीतने में उन्हें मनोवैज्ञानिक सहयोग मिल सकेगा. इसके अलावा कुछ अन्य टीमों ने भी अपनी जर्सियां किसी खास मैच के लिए बदली हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू ने एक मुकाबले में हरे रंग के कपड़े पहने थे. जबकि उनकी जर्सी का मूल रंग लाल है. लखनऊ सुपरजाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के लीग राउंड का अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेलेगा. करीब 80 हजार से अधिक दर्शकों के सामने यह मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के प्रति अपनी दीवानगी के लिए भी प्रख्यात है. मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले मुकाबले कोलकाता में दीवानगी की हद तक जाते रहे हैं. मोहन बागान की टीम कोलकाता के लोगों की खास पसंद है. जिसकी जर्सी का रंग लाल है. कुछ हिस्सा हरे रंग से भी प्रेरित होता है. इसलिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से ट्विटर के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि 20 मई को खेले जाने वाले इस मुकाबले में लखनऊ की टीम लाल रंग के कपड़ों में नजर आएगी. जोकि मोहन बागान के लिए उनका ट्रिब्यूट होगा.



गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स इस लीग में अब तक 15 प्वाइंट लेकर तीसरे नंबर पर है. टीम अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. इस अति महत्वपूर्ण मुकाबले में अगर लखनऊ को जीत मिलती है तो वह सीधे-सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. जीत न मिलने की दशा में लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होना पड़ेगा. लखनऊ ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में से सात में जीत दर्ज की हैं. पांच में उसको हार का सामना करना पड़ा है. जबकि चेन्नई के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से अनिर्णित रहा था. इस तरह से सात मैच में जीत और एक ड्रा मुकाबले के चलते लखनऊ के पास में 15 प्वाइंट हैं. कोलकाता के खिलाफ अगर उसको जीत के बाद दो प्वाइंट मिल जाते हैं तो उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें : हिट एंड रन के पीड़ितों के लिए मुआवजे का प्रावधान है मगर लोगों को क्यों नहीं मिल रहा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details