लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इस बार पिछले हेड कोच एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लेंगर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ नजर आएंगे. देश में इस बार आईपीएल के साथ चुनावी शोर भी मचेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में गौतम गंभीर भाजपा से दिल्ली से उम्मीदवारी कर सकते हैं. इसके बावजूद गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ बने रहेंगे. वह टीम के मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर फिर से मैदान में नजर आएंगे. पिछले दिनों उनके बारे में यह चर्चा थी कि वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर हो सकते हैं, मगर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है.
मोरने मोरकल टीम डरबन सुपर जायंट्स से जुड़े :हाल ही में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले मोरने मोरकल फिलहाल विदेशी टीम डरबन सुपर जायंट्स से जुड़े हैं, मगर आईपीएल के दौरान भी एक बार फिर वह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर देखे जाएंगे. सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल भी लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ेंगे, सुपर जायंट्स की टीम उन्हें बतौर कप्तान रिटेन कर सकती है.
दुबई में होगी नीलामी :विश्व कप समाप्त होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में नए खिलाड़ियों को जोड़ने और पुरानों का साथ छोड़ने को लेकर दुबई में नीलामी का आयोजन किया जाएगा. सभी फ्रेंचाइजी बेहतर टीम बनाने को लेकर अभी से प्रबंधन में जुट चुके हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स भी पीछे नहीं है. सुपर जायंट्स की टीम ने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 टीमों में 6 को पीछे छोड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली थी. जहां उनका चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. यही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस प्रतियोगिता की विजेता भी बनी थी. मगर इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स अपने तीसरे आईपीएल के दौरान तिगुने जोश के साथ उतरेगी. टीम के कप्तान केएल राहुल के हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल की मजबूत दावेदार होने जा रही है.