Cricket World Cup के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में हो रहा फ्राॅड, असली वेबसाइट से 25 मिनट में बिक गए सारे टिकट - उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket World Cup 2023) के मैदान तैयार है. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बीचे फेक बेवसाइट के जरिये लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगी भी होने लगी है. ईटीवी भारत से जानिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की असली वेबसाइट.
लखनऊ : फर्जी वेबसाइट के जरिए लखनऊ में इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच की टिकटों की बिक्री के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की अधिकृत साइट के जरिए टिकटों की बिक्री आज रात 8:00 बजे से शुरू हुई. हालांकि इससे कहीं पहले एक वेबसाइट लगातार कम से कम ₹2000 मूल्य के टिकटों की बिक्री कर रही है. इस साइट के जरिए ईमेल एड्रेस और अन्य डेटा जुटा करके टिकटों को पते पर शीघ्र भेजने का आश्वासन देकर पैसों की वसूली की जा रही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वेबसाइट से टिकटों की बिक्री.
आईसीसी का टिकट बिक्री संबंधी सही लिंक
टिकट बिक्री के फर्जीवाड़े की जांच शुरू :उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है और मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है. इसके बाद में माना जा रहा है कि जल्द ही इस फर्जी वेबसाइट का खुलासा हो जाएगा. लखनऊ में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला खेला जाएगा और उससे पहले इस तरह की अवैध टिकट की बिक्री के जरिए लोगों को ठगने का प्रयास तेजी से हो रहा है. इस मुकाबले के टिकटोक के लिए लंबे समय से मारामारी चल रही है. लोग लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वेबसाइट के जरिए टिकट बिक्री की जानकारी ले रहे. लगातार कमिंग सून का ऑप्शन भारत और इंग्लैंड मुकाबले के विकल्प पर आ रहा था. आईसीसी की ओर से घोषणा की गई थी कि सोमवार की शाम 8:00 से टिकट बिक्री शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कही यह बात : सूत्रों का कहना है कि कल 8000 टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाएंगे, मगर ऑनलाइन ठग आईसीसी से दो कदम आगे चल रहे हैं. उन्होंने एक समानांतर प्लेटफार्म खड़ा करके लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. लगातार लिंक के जरिए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर प्रचार किया जा रहा है. जहां से लोग टिकट बुक करके प्रसन्न हैं कि सबसे पहले उनके पते पर टिकट पहुंच जाएगा और वह आसानी से मैच का मजा ले सकेंगे. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह वेबसाइट ठीक नहीं है और यहां से कोई टिकट बिक्री नहीं की जा रही.
इस फर्जी लिंक के माध्यम से हो रही मैच के टिकट बेचने के नाम पर ठगी