लखनऊ :राजधानी के आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित बेसिक शिक्षा के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार की सुबह अचानक से ही माहौल बदल सा गया. स्कूल में हो रही पढ़ाई के बीच अचानक से उनके बीच में एक लंबा अंग्रेज व्यक्ति गाड़ी से उतरा. जिसे देखने के लिए स्कूल के बच्चे दरवाजे और खिड़कियों (Cricket World Cup 2023) पर जमा हो गए. बच्चों के बीच में यही चर्चा थी कि उनके स्कूल में अचानक से यह कौन सा विदेशी मेहमान आ गया. बच्चों के बीच में उनके स्कूल आने को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. इसी उहापोह की स्थिति में जब बच्चों को बताया गया कि उनसे मिलने के लिए क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी व ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान (Australian team captain Pat Cummins) आए हैं तो बच्चे खुशी से झूम उठे. यहां तक की गांव में जब विदेशी खिलाड़ी के स्कूल में पहुंचने की सूचना पहुंची तो सारे गांव वाले स्कूल की तरफ चल पड़े. सभी एक नजर भर उस विदेशी खिलाड़ी को देख लेना चाहते थे जो उनके बच्चों के स्कूल में अचानक से पहुंचा था.
खुशी से झूम उठे बच्चे :जिस दिग्गज स्टार क्रिकेटर को हमेशा टीवी पर खेलते हुए देखा, उसके साथ क्रिकेट खेलना मंगलवार को किसी सपने के सच होने जैसा रहा. आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से मिलने के लिए छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि शिक्षक और अभिभावक भी बेताब दिखे. उनके साथ सेल्फी लेनी की होड़ मच गई. यूनिसेफ की पहल पर पैट कमिंस यहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे. यहां पर सबसे पहले बच्चों से हैलो किया और उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली. स्वागत और तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्कूली बच्चे उन्हें अपने साथ क्रिकेट खेलने की मांग करने लगे. पैट कमिंस ने मासूमों की जिद के आगे घुटने टेक दिये और बैट लेकर स्कूल के अंदर बने विकेट पर पहुंच गये. उनके बैट थामते ही तमाम छात्रों में गेंदबाजी करने की होड़ लग गई. फिर एक-एक कर सभी बच्चों ने गेंदबाजी शुरू की. इसके बाद उन्होंने बच्चों को बल्लेबाजी के साथ की गेंदबाजी के टिप्स दिये. उन्होंने बच्चों को खेल का महत्व भी बताया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह सहित विभाग के कई शिक्षक उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए राजधानी लखनऊ आई हुई है.