FDSH
सेना दिवस 2024 LIVE - सेना दिवस लाइव
<p><strong>लखनऊ : </strong>भारतीय सेना दिवस पर आज लखनऊ छावनी के 11 गोरखा रायफल्स रेजीमेंट सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. सेना के जवान परेड कर रहे हैं. इस बार सेना दिवस की कमान मध्य कमान के हाथ में है. आर्मी डे के मौके पर कई और कार्यक्रम भी होंगे. सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा. हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. अभी तक दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि दिल्ली के बाहर सेना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह मौका मध्य कमान को मिला है. इसका मुख्यालय लखनऊ में है. इससे पहले बेंगलुरु को यह मौका मिल चुका है. सुबह 11 जीआरआरसी परेड ग्राउंड पर सेना के जवानों ने परेड किया. इसके बाद दोपहर तीन बजे सूर्या खेल परिसर में शौर्य संध्या, सैन्य और युद्धक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें सेना के लड़ाकू विमान हवा में हिचकोले खाते हुए दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर करेंगे. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. इसके अलावा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे और जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि समेत तमाम सैन्य अधिकारी और सैन्यकर्मी भी उपस्थित हैं. </p>
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 15, 2024, 9:55 AM IST
|Updated : Jan 15, 2024, 12:17 PM IST
Last Updated : Jan 15, 2024, 12:17 PM IST