लखनऊ : वीरांगना ऊदा देवी तथा चंद्रशेखर आजाद नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण प्रदेश की महिला एवं समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्वाति सिंह ने किया. कार्यक्रम में लखनऊ के सीएमओ भी मौजूद थे. स्वाति सिंह ने कहा कि किस प्रकार के नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भागना पड़ता है. इस तरह से मोहल्लों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने से महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा.
चुनाव से पहले उद्घाटनों का दौर शुरू, लखनऊ में दो स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ लोकार्पण - health
प्रदेश की महिला एवं समाज परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने वीरांगना ऊदा देवी तथा चंद्रशेखर आजाद नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. वीरांगना ऊदा देवी तथा चंद्रशेखर आजाद नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ के औरंगाबाद आशियाना क्षेत्र में मौजूद है.
नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने किया
इन केंद्रों पर महिलाओं हेतु प्रसव केंद्र तथा पैथोलॉजी की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी आना था. लेकिन वह इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं गली मोहल्लों में पहले मौजूद नहीं थी जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दूर जाना पड़ता था. लेकिन इन स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत के बाद अब आधुनिक सेवाएं लोगों को अपने ही क्षेत्र में मिलेंगी.