बलियाः बैरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक को बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामलाः
- बैरिया कस्बे के रहने वाले सोनू पांडेय के पिता का जमीन को लेकर जनेश्वर सिंह से विवाद चल रहा है.
- बुधवार रात सोनू बाजार गया था तभी उसके ऊपर बाइक सवार तीन लोगों ने कई राउंड फायरिंग किया.
- एक गोली सोनू के दाएं हाथ मे लग गई और वो जमीन पर गिर पड़ा.
- स्थानीय लोग सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
- जख्म गहरा होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
- शहर में गोली चलने की खबर पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी.