उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

बलियाः जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली - youth shot in land dispute

बुधवार देर रात बाइक सवार तीन लोगों ने जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 6, 2019, 10:34 AM IST

बलियाः बैरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक को बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

युवक को मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः

  • बैरिया कस्बे के रहने वाले सोनू पांडेय के पिता का जमीन को लेकर जनेश्वर सिंह से विवाद चल रहा है.
  • बुधवार रात सोनू बाजार गया था तभी उसके ऊपर बाइक सवार तीन लोगों ने कई राउंड फायरिंग किया.
  • एक गोली सोनू के दाएं हाथ मे लग गई और वो जमीन पर गिर पड़ा.
  • स्थानीय लोग सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
  • जख्म गहरा होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
  • शहर में गोली चलने की खबर पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी.

जनेश्वर सिंह हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है, तीन महीने से कार्रवाई के नाम पर प्रशासन कुछ नहीं कर रहा हैं.
-सोनू पांडेय, घायल


जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा हैं. एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई है. इस मामले में 3 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
-विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details