उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

हाथरस में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में चली गोली में एक की मौत - dispute between two groups in hathras

यूपी के हाथरस में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

hathras police
मामले में चार युवकों को नामजद किया गया है

By

Published : May 22, 2020, 4:59 PM IST

हाथरस:जिले में सादाबाद कोतवाली इलाके के गीगला गांव में क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.

गीगला में शुक्रवार को एक खेत में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान हुए विवाद में श्रीनिवास को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि क्रिकेट मैच में एक गेंद को लेकर लड़ाई हुई थी. इसी बात पर उसके भाई को गोली मार दी गई. गोली मारने वाले गांव के ही है.

इस मामले में एसपी का कहना है कि क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के एक लड़के को गोली मार दी है. मामले में चार युवकों को नामजद किया गया है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए दबीश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details