अमरोहा : जिले के एनएच-9 पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी साली गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
अमरोहा के नेशनल हाइवे-9 पर एक बाइक फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में उसकी साली गंभीर रुप से घायल हो गई.
गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोलवी नवादा गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र मोहर सिंह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बाइक से अपनी ससुराल चक बदोनिया से घर वापस लौट रहा था. उसकी साली नीलम भी उसके साथ थी. तभी एनएच-9 पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इस हादसे में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी साली नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीलम को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजा. वहीं मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.