कन्नौज : शुक्रवार को तिर्वा कोतवाली के शौचालय में एक शिक्षक का फांसी पर लटका हुआ शव मिला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी थी. आज मामले की जांच रिपोर्ट आते ही लापरवाही बरतने वाले कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया, इसके अलावा उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
कन्नौज: पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत, कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर - kannauj police station
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही थाने में तैनात उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुई कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा को लाइन हाजिर और उपनिरीक्षक जगदीश सिंह, मुख्य आरक्षी राधेश्याम, आरक्षी अरूण कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.