लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों के अनुसार वह काफी दिनों से बीमार था.
लखनऊ : बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - आत्महत्या की खबरे
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों के अनुसार युवक अपनी बीमारी से परेशान था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा चौकी में 20 वर्षीय युवक सोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोनू मूल रूप से लखीमपुर के शिवपुरी कॉलोनी के कोतवाली नगर का रहने वाला था. वह लखनऊ में अपने भाई के साथ किराए पर रहकर ठेला चलाने का काम करता था. परिजनों की मानें तो सोनू काफी समय से बीमार चल रहा था. इस कारण बीमारी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक सोनू लखीमपुर का रहने वाला था. वह किराए के मकान में रहकर ठेला चलाता था. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.