प्रतापगढ़ :जिले के बकुलाही नदी में महिला का शव उतराता पाया गया है. महिला की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बाघराय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नदी में बहता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - नदी में मिला शव
प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के बकुलाही नदी में महिला का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
दरअसल मामला बाघराय थाना के बिहार बाजार का है. बिहार बाजार के पास अम्बेडकरनगर इलाके से होकर बहने वाली बकुलाही नदी में आज सुबह लोगों को एक महिला का शव दिखाई पड़ा. स्थानीय लोगों ने बाघराय पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. महिला की काफी देर तक पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र 30 से 35 के बीच होगी. महिला ने सूट पहना हुआ है. काफी जानकारी करने के बाद भी यह पता नहीं लगाया जा सका कि वह कौन है. इस समय बकुलाही नदी में पानी की धारा ठीक-ठाक है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का शव कहीं से बहकर आया है. उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान हैं. इस बात से यह भी आशंका लगाई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थानाध्यक्ष बाघराय एके राय ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या हुई है या नहीं रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. स्थानीय लोगों की मानें तो शव की हालत बहुत खराब नहीं थी. बीती रात ही यह महिला किसी घटना का शिकार हुई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि उसकी पहचान होने के बाद क्या कहानी सामने आती है.