उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

बुलंदशहर: जुआरियों को लूट कर भाग रहे बदमाशों ने युवक को मारी गोली - bulandshahr crime

शुक्रवार को जिले के दौलतपुर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जुआ खेलते हुए झगड़े में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करके दो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

जुआरियों को लूट कर भाग रहे बदमाशों ने एक की जान ली

By

Published : May 25, 2019, 11:21 AM IST

बुलंदशहर: शुक्रवार को जिले के नरसेना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. अवैध रूप से चल रहे एक जुआ घर में लूट की वारदात के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं जब वारदात की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. मुठभेड़ में दो बदमाश और एक सिपाही को भी गोली लगी है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के नरसेना थाना क्षेत्र का है.
  • शुक्रवार शाम खानपुर के थाना क्षेत्र में रहने वाले शहजाद नामक युवक ही बदमाशों ने हत्या कर दी.
  • नरसेना थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जुआ चल रहा था और कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी अचानक वहां कुछ बाइक सवार बदमाश आ गए और जुए में दांव पर लगी लूट की रकम को छीनकर भागने लगे.
  • लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने शहजाद नाम के एक युवक को गोली मार दी और वहां से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
  • वारदात के बाद जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया गया और पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी.
  • वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की जिले की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और जब बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक सिपाही के पैर में गोली लगी है.
  • घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • पुलिस की तरफ से फायरिंग में दो बदमाशों को भी गोली लगी है.
  • मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है, जबकि चार बदमाश भागने में सफल रहे.
  • मृतक के भाई साजिद ने बताया कि युवक दौलतपुर में नौकरी करता था और अपनी सैलरी लेकर घर आ रहा था तो रास्ते में बदमाशों ने युवक से पैसे छीनने की कोशिश की. इसका युवक ने विरोध किया. बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जुआ खेलते समय कुछ युवकों में झगड़ा हुआ और झगड़े में एक युवक को गोली मार दी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं वारदात की सूचना पुलिस को मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके चलते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस को भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है.

-अतुल श्रीवास्तव, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details