नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल को सूचना मिली कि हरवीर अलीगढ़ के शिवपुरी इलाके में किराए के मकान में रहता है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्कर को अलीगढ़ के शिवपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा इनामी अवैध हथियार तस्कर - arms smuggler Harveer
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक 50 हजार के इनामी अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार और कारतूस सप्लाई करता था. उसके पास से 315 और 32 बोर की 110 कारतूस बरामद की गई है.
हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- राजधानी दिल्ली में स्पेशल सेल ने एक 50 हजार इनामी अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
- तस्कर दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार और गोलियां सप्लाई करता था.
- उसके पास से 315 और 32 बोर की 110 गोलियां बरामद की गई हैं.
- आरोपी की पहचान हरवीर (46) के रूप में की गई है.
- आरोपी ने बताया कि वह 14 सालों से हथियारों की तस्करी कर रहा है.
- पहले वह अपने गांव से ही हथियारों का व्यापार करता था.
- सन 2007 में अपना गांव छोड़कर बुलंदशहर में रहने लगा.
- आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार और मुजफ्फरनगर और मेरठ से गोलियां खरीदता था.
- जिसके बाद गोलियों को दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करता था.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को बच्चू सिंह और अजय साल्वे को स्पेशल सेल ने 35 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 60 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह हरवीर को हथियार सप्लाई करने आये थे. वह बदरपुर इलाके में रहता है. स्पेशल सेल लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उसने अपने गांव कैराना में गोलियां छिपाकर रखी हुई थी. लोकल पुलिस की मदद से स्पेशल सेल ने उसके गांव में छापा मारकर 110 गोलियां बरामद कर ली.