वाराणसी: जिले में सेल्समैन के साथ कुछ दिन पहले लाखों रुपये के लूट का मामला सामने आया था. दरअसल, 23 जुलाई को शराब सेल्समैन के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम को गठित किया था, जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वाराणसी: सेल्समेन से लाखों की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सेल्समैन के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला:
- मामला लोहता थाना क्षेत्र का है.
- शराब सेल्समैन के साथ लाखों की लूट हो गई थी.
- घटना के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम को भी गठित किया था.
- सूचना के मुताबिक आरोपी इलाके में मौजूद थे.
- पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया और तीनों बदमाशों को धर दबोचा.
- तीनों बदमाशों में से एक बदमाश सेल्समैन के गांव का ही रहने वाला था.
- हालांकि आरोपियों पर 12 से अधिक आपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं.
- पुलिस के मुताबिक इन तीन बदमाशों के साथ अन्य साथी भी इस घटना में हो सकते हैं.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.