बागपत: जिले के बिनोली थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जहां पुलिस ने मेरठ-बडौत रोड़ पर तीन दिन पूर्व हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा किया है. लूट की इस वारदात को पीड़ित के ही दोस्त ने षड्यंत्र रचकर अंजाम दिया था.
पुलिस ने किया लूट का खुलासा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्त समेत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए 40 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक, एक तमंचा समेत एक चाकू बरामद किया है.
बिनोली थाना क्षेत्र का है मामला
- 16 अक्टूबर को मेरठ-बडौत मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
- लूट में बदमाशों ने युवक से 40 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे.
- मामले की तफ्तीश में जुटी थाना पुलिस ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी इकराम समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने बदमाशों के पास से लुटे गए 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन, लूट की वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक, तमंचा समेत चाकू बारमद किया है.
इसे भी पढ़ें:-बागपत: मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जिले में किया औचक निरीक्षण