उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

कानपुर देहात में बकरी चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार - कानपुर देहात ताजा समचाार

यूपी के कानपुर देहात में पुलिस ने बकरी चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की बकरियों को चुराकर बेचते थे और मोटी रकम कमाते थे.

बकरी चोर गैंग गिरफ्तार.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:50 PM IST

कानपुर देहात: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ग्रामीणों के घरों के बाहर बंधी बकरियों और बकरों को गावों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय बकरी चोर गिरोह के छह सदस्य पुलिस के हत्थे लगे हैं. यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के गांवों की बकरियों को चुराकर बेचते थे और मोटी रकम कमाते थे.

बकरी चोर गैंग गिरफ्तार.
बकरी चोर गैंग गिरफ्तार
दरअसल, कानपुर देहात के विभिन्न हिस्सों में आए दिन बकरी और बकरे की चोरी की घटना पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी. इसके चलते जिले के पुलिस अधिकारियों ने ऐसे गिरोह पर नकेल कसने की कवायद शुरू करते हुए पुलिस की कई टीमों को बकरी चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.


पिकअप लोडर सहित बकरियां बरामद

कवायद के चलते बुधवार को जिले की अमराहट थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. सूचना पाने के बाद अमराहट थाना क्षेत्र की पुलिस ने छापेमारी की, जिसके दौरान बकरी चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने देशी तमंचा, दो कारतूस, एक पिकअप लोडर सहित बकरियां बरामद की हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:-जमीन विवाद में मंदिर के पुजारी पर हमला, केस दर्ज कर जांच जारी


आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा और दो कारतूस सहित तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने कई बकरी चोरी की घटनाओं को कबूला है. इस गिरोह के सदस्य सभी लोग अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details