बदायूं: जिले में दातागंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम पलिया गुर्जर में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी. अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी दिन से व्यक्ति तनाव में चल रहा था.
आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी
जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलिया गुर्जर का मामला है. जहां एक 60 वर्षिय व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए वह काफी दिनों से परेशान था और कई घरों से चक्कर लगा चुका था. लेकिन उसकी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से बात नहीं बन पाती थी. ऐसे में बेटी की शादी की चिंता उसे लगातार खाये जा रही थी.