कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र के बैजा खेड़ा गांव में रंग लगाने से मना करने पर पड़ोसी दबंगों ने दंपति और एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. शनिवार को तीनों मृतकों का शव एक साथ गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. गांव में बवाल की आशंका के चलते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
दरअसल महाराजपुर थाना क्षेत्र के बैजा खेड़ा गांव में शुक्रवार को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दंपति और उसके पूरे परिवार को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर पीटा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.