उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

कानपुर: एक साथ 3 शव पहुंचे गांव, पीएसी तैनात - हत्या

कानपुर जिले के बैजा खेड़ा गांव में रंग लगाने के विवाद में हुई तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बैजा खेड़ा गांव में तैनात पुलिस फोर्स.

By

Published : Mar 24, 2019, 12:15 AM IST

कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र के बैजा खेड़ा गांव में रंग लगाने से मना करने पर पड़ोसी दबंगों ने दंपति और एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. शनिवार को तीनों मृतकों का शव एक साथ गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. गांव में बवाल की आशंका के चलते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

दरअसल महाराजपुर थाना क्षेत्र के बैजा खेड़ा गांव में शुक्रवार को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दंपति और उसके पूरे परिवार को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर पीटा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी और उनकी मां की मौत हो गई थी. मामला तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने शुक्रवार रात तीन हत्यारों को हिरासत में लिया था. वहीं पुलिस अभी तक कुल पांच आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. शनिवार को जब तीनों शव एक साथ गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया. हालात तनावपूर्ण होते देखकर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details