उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: पॉश इलाकों में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े - नोएडा समाचार

नोएडा के पॉश इलाकों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने सोने की ज्वैलरी के साथ-साथ 41,500 रुपये नकद और चोरी की गाड़ी बरामद की है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर.

By

Published : Aug 18, 2019, 7:44 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में शहर के सोसाइटियों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने सोने की ज्वैलरी के साथ-साथ 41,500 रुपये नकद और चोरी की गाड़ी बरामद की है.

मामले की जानकारी देते सीओ पीयूष सिंह.

हाई प्रोफाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

  • नोएडा पुलिस ने शहर में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • पकड़े गये आरोपियों के नाम कपिल और साजिद बताये जा रहे हैं.
  • इन चोरों ने नोएडा के कई पॉश सेक्टरों और सोसायटी के फ्लैटों में चोरी को अंजाम दिया है.
  • पुलिस को इन शातिर चोरों की तलाश लंबे समय से थी.
  • आरोपियों ने जनवरी से अब तक 40 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.
  • जुलाई से अब तक करीब 15 फ्लैटों में चोरी के वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
  • जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली तो एक ही कार 4 चोरी के घटनास्थल के आसपास दिखाई दी.
  • जिससे पुलिस को शक हुआ और कार के नंबर के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई.

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में पकड़े गए 25 हजार के इनामी बदमाश, शोरूम में की थी लूट

नोएडा शहर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना सेक्टर 49 पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों किसी चोरी के वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके गैंग का लीडर बिलाल है. गैंग के लीडर समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में है.
-पीयूष सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details