अम्बेडकरनगर: जिले में अपराधियों को अब खाकी का खौफ नहीं रह गया है. दिनदहाड़े अपराधी अपराध को अंजाम दे रहें हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरी घटना
- ताजा मामला अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल का है.
- गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गोली की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.
- बाइक सवार बदमाशों ने इलाके के 28 वर्षीय शाहनवाज को भरी बाजार में गोली मार दी और फरार हो गया.
- हालत गंभीर देखने हुए युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
- घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची पुलिस ने चारों तरफ नाके बंदी कर बदमाशों की तालाश शुरु कर दी है.