उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

अम्बेडकरनगर: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

यूपी के अम्बेडकरनगर में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई है.

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली.

By

Published : Oct 31, 2019, 8:33 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले में अपराधियों को अब खाकी का खौफ नहीं रह गया है. दिनदहाड़े अपराधी अपराध को अंजाम दे रहें हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली.

जानें पूरी घटना

  • ताजा मामला अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल का है.
  • गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गोली की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.
  • बाइक सवार बदमाशों ने इलाके के 28 वर्षीय शाहनवाज को भरी बाजार में गोली मार दी और फरार हो गया.
  • हालत गंभीर देखने हुए युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
  • घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची पुलिस ने चारों तरफ नाके बंदी कर बदमाशों की तालाश शुरु कर दी है.

परिजनों ने बताया

परिजनों के अनुसार शाहबाज टेक्सी चालक था और शाहबाज का उसके मालिक से फोन पर ही कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद ये घटना हुई.
इसे भी पढ़ें:-अम्बेडकरनगर में दारोगा की दबंगई, वृद्ध महिला को पीटने का वीडियो आया सामने

घटना को अंजाम देने वालों को बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा. हर तरफ तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी.
वीरेंद्र कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details