उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

बिजनौर पुलिस ने मदरसे में की छापेमारी, अवैध तमंचा बरामद - बिजनौर पुलिस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एख मदरसे से अवैध हथियार मिला है. मदरसे में दवाईयों के डिब्बे में हथियार छिपा कर रखा गया था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

मदरसे में होती थी, अवैध हथियारों की सप्लाई

By

Published : Jul 11, 2019, 3:03 PM IST

बिजनौर: थाना शेरकोट रुल कुरान हमीदिया कंधला रोड पर बना मदरसा बीते दस साल से संचालित हो रहा है. अवैध हथियार की सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने मदरसे में छापा मारा. मदरसे के एक कमरे में दवाईयों के डिब्बे में हथियार छिपा कर रखे गए थे.

मदरसे में होती थी, अवैध हथियारों की सप्लाई

जानिए क्या है पूरा मामला

  • दारुल कुरान हमीदिया कंधला रोड पर बने मदरसे को दस साल से चला रहा था.
  • मदरसे में कुल 21 बच्चे पढ़ते थे.
  • मदरसे के कमरे में अवैध हथियार को दवाईयों के डिब्बे छिपा कर रखा जाता था.
  • मदरसे से अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे.
  • सूत्रों के मुताबिक इन अवैध हथियारों को बिहार से लाकर वेस्ट यूपी में बेचा जाता था.
  • अवैध पिस्टल को 30-50 हजार में बेचा जाता था.
  • पुलिस ने मस्जिद के संचालक मोहम्मद साजिद सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • मस्जिद से पकड़े गए 6 आरोपियों में से दो आरोपी लूट हत्या में भी शामिल रह चुके है.
  • पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 अवैध तमंचे,एक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रात में कई और जगह पर भी छापेमारी की है. लेकिन पुलिस को इस प्रकरण में रात से अभी तक की गई छापेमारी में ज्यादा सफलता नहीं मिली है. छापेमारी के दौरान इस मदरसे में एक व्हाइट कलर की कार भी पुलिस को खड़ी मिली है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस अभी ज्यादा कुछ मीडिया को बता नही रही है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस मस्जिद में असामाजिक तत्वों का आना-जाना है, ये लोग अवैध हथियार के साथ आते जाते हैं.
कृपा शंकर कन्नौजिया, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details