उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

एटाः अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, गांव में मचा हड़कंप - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा में रिजोर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों कहना है कि युवक का पड़ोस में रहने वाली महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई है.

अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या

By

Published : Aug 5, 2019, 4:29 AM IST

एटा:जिले के रिजोर थाना स्थित फफेतु गांव में शनिवार को 20 वर्षीय युवक सुकेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली महिला से युवक के अवैध संबंध होने के चलते हत्या की आशंका जताई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जानकारी देते एएसपी संजय कुमार.

क्या है मामला

  • सुकेश एटा के मंडी में मजदूरी करता था.
  • शुक्रवार शाम से ही वह लापता था.
  • शनिवार को 20 वर्षीय युवक सुकेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
  • आरोप है कि सुकेश का घर के पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिससे उसकी हत्या की गई है.
  • सुकेश के भाई वीरेंद्र ने बताया कि पहले भी कई बार इस बात को लेकर झगड़ा हो चुका था.
  • शव के गर्दन पर रस्सी का निशान था, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.
  • पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
-संजय कुमार,एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details