शामली :जिला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए एक शख्श को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स के कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी.
हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार. क्या है पूरा मामलाकांधला पुलिस ने 21 मार्च को क्षेत्र के जंगलों से एक युवक की लाश बरामद की थी. मृतक की पहचान कांधला के नई बस्ती निवासी मोनू (25) के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने होली से कुछ दिन पहले मोनू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद से ही उसने मोनू की हत्या करने की ठान ली.
आरोपी ने बताया कि मौका मिलने पर उसने मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया था. अगले दिन पुलिस को युवक की डेड बॉडी मिली थी. वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:शामली: पलायन को मजबूर पूर्व विधायक और मेयर का परिवार, शहर में जाम की समस्या से परेशान