भदोही: जिले के गोपीगंज मैं लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की और कैश काउंटर से रुपये निकालने का प्रयास किया. इस घटना में पेट्रोल पंप पर तैनात एक सेल्समैन घायल हो गया. तीनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
भदोही में बदमाशों की पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश, एक कर्मी घायल - bhadohi crime news
भदोही में जिले के गोपीगंज में लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की और कैश काउंटर से रुपये निकालने का प्रयास किया. इस घटना में पेट्रोल पंप पर तैनात एक सेल्समैन घायल हो गया. तीनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं.
लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की तोड़फोड़
जानें क्या है पूरा मामला
- गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में बस स्टॉप के पास अतुल ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई.
- तीन बदमाश पेट्रोल पंप के ऑफिस में कैश काउंटर के सामने लगे शीशे पर पथराव कर कैश निकालने का प्रयास करते हैं लेकिन सभी कर्मचारियों के इकट्ठा होने पर बदमाशों को मजबूरन भागना पड़ता है.
- घटना के समय कैश काउंटर में ढाई लाख रुपये रखा हुआ था.
- सीसीटीवी तस्वीरों के जरिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- शहर के बीचों बीच हाईवे से सटे इस पेट्रोल पंप पर हुई घटना के बाद व्यापारियों में भय व्याप्त है.
- ऐसी स्थिति में यह संभावनाएं बनी रहेंगी कि कहीं बदमाश दूसरे पेट्रोल पंपों को निशाना न बनाएं, क्योंकि यह पेट्रोल पंप बिल्कुल शहर के बीचों-बीच हाईवे से सटा हुआ है.