जालौन:जिले के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुल के पास युवक का शव मिला था. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
जालौन: दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - जालौन कोटरा थाना क्षेत्र
यूपी के जालौन में कोटरा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया है.
हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और युवक दोस्त थे और वह उसकी पत्नी को फोन करके परेशान करता था. जिस कारण पार्टी का बहाना बनाकर उसको बाइक से घर ले आया और रात के अंधेरे में पुल के पास ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्यारोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.