उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

मेरठ: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

जनपद में शनिवार को थाना गंगा नगर क्षेत्र की पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Apr 20, 2019, 8:18 PM IST

मेरठ:जिले की थाना गंगा नगर क्षेत्र की पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

सरकारी नौकरी का देते थे झांसा..

⦁ यह शातिर बेरोजगार युवकों को सेना में एवं अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे.
⦁ गैंग के सरगना आदेश गुर्जर समेत चार अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
⦁ युवक और युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलकर साथ ही उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र एवं माननीय प्रपत्र उपलब्ध कराते थे.

सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले गैंग का पर्दाफाश

आदेश गुर्जर के साथ चार अन्य अभियुक्तों के नाम कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. यह लोग सैनिक बल, सेना और सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के लिए बेरोजगार छात्रों से रुपये लेकर फर्जीवाड़ा करते थे. इनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं.

-कुलदीप सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details